18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीआरएम कॉलेज में छात्राओं की हुई स्वास्थ्य जांच

एनएसएस इकाई व एनसीसी के सहयोग से आइटीसी मिशन सुनहरा कल की ओर से की गयी जांच

मुंगेर. बीआर महिला महाविद्यालय में एनएसएस इकाई एवं एनसीसी के सहयोग से आइटीसी मिशन सुनहरा कल की ओर से छात्राओं का स्वास्थ्य जांच की गयी. छात्राएं कुपोषण एवं एनीमिया से दूर हों, इसे लेकर हीमोग्लोबिन की जांच हुई. संस्था की कार्यकर्ता वर्षा कुमारी और शाइस्ता फिरदौस ने छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की. इसमें छात्राओं के हीमोग्लोबिन सहित वजन, हाइट आदि की जांच की गयी. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अजीत कुमार ठाकुर ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है, इसलिए शरीर को स्वस्थ रखना अति आवश्यक है. शरीर स्वस्थ रहेगा, तभी हम अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे. छात्राओं सहित सभी को समय-समय पर स्वास्थ्य जांच अवश्य करनी चाहिए. एनएसएस पीओ डाॅ वंदना कुमारी ने कहा कि महिलाओं के शरीर में उम्र के साथ कई परिवर्तन होते हैं. ऐसे में जरूरी है कि महिलाएं अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें. मौके पर डॉ निर्मला कुमारी, डॉ नेहा सिंह, चंदन कुमार चौधरी, गोपाल कुमार, निधि, चांदनी, दिव्या, माही, निलाक्षी, रीता फातिमा, प्रियंका, ब्यूटी, अनुराधा, काजल, ईशा भारती, कविता, मीनाक्षी, श्रुति, प्रियंका आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें