जमालपुर. सोमवार से शारदीय नवरात्रि आरंभ है. दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर न केवल श्रद्धालुओं में बल्कि सरकारी अधिकारियों में भी सक्रियता बढ़ गयी है. शुक्रवार को राजस्व अधिकारी उज्जवल चौबे ने ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र में दुर्गापूजा विसर्जन शोभा यात्रा को लेकर भ्रमण किया. जमालपुर की दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की विशेषता यह रहती है कि यहां की प्रतिमाओं का विसर्जन मुंगेर गंगा घाट पर किया जाता है. मुंगेर तक ले जाने के लिए दुर्गा और भगवती काली की प्रतिमा को ट्रालियों पर सजाया जाता है. इन ट्रॉलियों की ऊंचाई बिजली के खंभे से कहीं अधिक होती है. इसे लेकर राजस्व अधिकारी ने स्थानीय थानाध्यक्ष संजीत कुमार के साथ विसर्जन वाले मार्ग का जायजा लिया. इस दौरान जहां-जहां वाई-फाई कनेक्शन के लिए बिजली पोल पर वायर लगाया गया है, उस स्थान पर वायर की ऊंचाई देखी गयी. साथ ही निर्धारित मार्ग पर वृक्ष की टहनी की भी ऊंचाई देखी गयी. राजस्व अधिकारी ने बताया कि जहां-जहां भी वाईफाई वायर अपेक्षाकृत नीचे लटका हुआ है, उन सभी वायरों को ऊपर किया जाएगा और मार्ग में जहां पेड़ की टहनी नीचे झुकी हुई है, उसे काट दिया जाएगा, ताकि विसर्जन शोभायात्रा में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो. इस क्रम में पांच नंबर काली पूजा समिति डीएसपी कोठी के पीछे से लेकर डीडी तुलसी रोड, रामनगर पंचायत भवन से लेकर गरभूचक होते हुए मुंगरौड़ा रेलवे अंडर ब्रिज संख्या 210 एवं डीडी तुलसी रोड तक क्षेत्र भ्रमण किया गया. साथ ही जलजमाव का भी आकलन किया जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट जिला मुख्यालय को भेजी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

