तारापुर. तारापुर में श्री रामोत्सव शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसे लेकर शुक्रवार को बिहमा गांव में रामोत्सव सेवा समिति द्वारा बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता बजरंगदल के जिला सह संयोजक गौतम सिंह कुशवाहा ने की, जबकि संचालन रितेश कुमार ने किया. मौके पर बीडीओ प्रशांत कुमार, थानाध्यक्ष राजकुमार, ई. रोहित चौधरी, मंटू यादव उपस्थित थे. बैठक में मुख्य रूप से 5 अप्रैल से शोभायात्रा निकालने हेतु जगह चयनित, समय सीमा एवं शोभायात्रा की रूट तय की गयी. जिसमें सभी सदस्यों की सहमति हुई कि देवगांव बिहमा स्थित मुख्य हनुमान मंदिर के प्रांगण से शोभायात्रा निकाली जायेगी जो बाजार भ्रमण करते हुए रणगांव के बाबा रत्नेश्वरनाथ महादेव मंदिर से पुनः वापस होकर पुरानी बाजार एवं मोहनगंज धौनी होते हुए देवगांव हनुमान मंदिर पहुंचेगी. शोभायात्रा के दौरान प्रभु श्रीराम की जगह-जगह आरती की जाएगी. वहीं बीडीओ व थानाध्यक्ष ने समिति के लोगों से शांतिपूर्वक रामोत्सव शोभायात्रा निकालने व यात्रा में बाइक सवार को सम्मलित नहीं करने का अनुरोध किया. शोभायात्रा के साथ पानी टैंकर, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड भी साथ-साथ चलेगी. इस दौरान क्षेत्र क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. शोभायात्रा के समापन के उपरांत श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था की गयी है. मौके पर शेखर सिंह, संतोष कुशवाहा, रितेश केशरी, सुमित कुशवाहा, शशि कुमार पौद्दार, चंदन कुमार, यश केशरी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है