15 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता दिवस, कृष्ण जन्माष्टमी व रविवार को लेकर रहेगा अवकाश
प्रतिनिधि, मुंगेरमुंगेर विश्वविद्यालय अपने सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा 18 अगस्त से लेने वाला है. इसमें अब केवल पांच दिन शेष रह गये हैं. जबकि एमयू अबतक उक्त सत्र की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड तक जारी नहीं कर पाया है. ऐसे में जब 15 से 17 अगस्त तक विश्वविद्यालय व कॉलेजों में स्वतंत्रता दिवस, कृष्ण जन्माष्टमी तथा रविवार को लेकर अवकाश रहेगा, तो विद्यार्थियों में परीक्षा के पूर्व एडमिट कार्ड को लेकर असमंजस की स्थिति बन गयी है. इतना ही नहीं अब विद्यार्थियों की चिंता यह भी है कि आखिरी समय में एडमिट कार्ड जारी होने से उसमें किसी प्रकार की खामी होने पर विद्यार्थियों को उसे ठीक कराने का समय भी नहीं मिल पायेगा.
बता दें कि स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा एमयू 18 से 27 अगस्त तक 27 केंद्रों पर प्रतिदिन दो पालियों में लेगा. इसके लिए विश्वविद्यालय ने पूर्व में ही परीक्षा से जुड़ी सभी सूचनाएं जारी कर दी है. हालांकि विश्वविद्यालय में इन दिनों सीनेट चुनाव चल रहा है. इसकी मतगणना 14 अगस्त गुरुवार को होगी. इसके बाद विश्वविद्यालय व कॉलेजों में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी तथा 17 अगस्त को रविवार होने के कारण साप्ताहिक अवकाश रहेगा. इसके बाद 18 अगस्त से स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा होगी.अबतक जारी नहीं हुआ एडमिट कार्ड, बढ़ी विद्यार्थियों की चिंता
बता दें कि गुरुवार के बाद विश्वविद्यालय व कॉलेजों में 17 अगस्त तक अवकाश होना है. जबकि 18 अगस्त से स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा होना है, लेकिन अबतक विश्वविद्यालय उक्त सत्र की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं कर पाया है. इससे अब विद्यार्थियों को परीक्षा को लेकर चिंता सताने लगी है. हालांकि विश्वविद्यालय भले ही परीक्षा के पूर्व एडमिट कार्ड जारी कर दे, लेकिन इसके बावजूद विद्यार्थियों के लिए इस बात की चिंता बनी रहेगी कि यदि एडमिट कार्ड में किसी प्रकार की खामी होती है तो उसे ठीक कराने के लिए विद्यार्थियों के पास समय नहीं होगा.समय पर एडमिट कार्ड जारी नहीं होने से पूर्व में हो चुका है हंगामा
बता दें कि समय पर परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड जारी नहीं होने और परीक्षा के एक दिन पूर्व कॉलेजों में एडमिट कार्ड का वितरण होने से विश्वविद्यालय प्रबंधन को साल 2022 में विद्यार्थियों के हंगामे का सामना करना पड़ा था. इस दौरान कई विद्यार्थी उग्र भी हो गये थे. हालांकि विश्वविद्यालय द्वारा देर शाम तक कॉलेजों में एडमिट कार्ड का वितरण कार्य पूरा कर लिया गया था. इसके बावजूद एडमिट कार्ड की खामी ठीक कराने के लिए विद्यार्थियों को परीक्षा के बाद विश्वविद्यालय का चक्कर लगाना पड़ा था.कहते हैं डीएसडब्ल्यू
डीएसडब्ल्यू प्रो देवराज सुमन ने बताया कि एडमिट कार्ड जारी नहीं होने को लेकर परीक्षा नियंत्रक से बात की जायेगी. इसके साथ ही प्रयास किया जायेगा कि विद्यार्थियों को समय पर कॉलेजों में एडमिट कार्ड का वितरण कर दिया जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

