शामपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल
हवेली खड़गपुर. मोबाइल छीनने से नाराज एक नाबालिग लड़की ने गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला सोमवार की शाम शामपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर लौगांय गांव की है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया.बताया जाता है कि शिवपुर लौगांय गांव निवासी स्व. रतन बिंद की नाबालिग पुत्री करिश्मा कुमारी अपनी भाभी के साथ रहती थी. उसकी मां बाहर रहकर काम करती है. ग्रामीणों की मानें तो करिश्मा मोबाइल से किसी के साथ बात करती थी. जिसे उसकी भाभी ने देख लिया और मोबाइल छीन लिया. उसे फटकार लगाते हुए मोबाइल पर बात करने से मना की. इसी बात को लेकर करिश्मा गुस्से में आ गयी. इसके बाद उसकी भाभी किसी काम से खड़गपुर चली गयी और करिश्मा घर पर अकेली ही थी. करिश्मा ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इधर घटना की सूचना पर शामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी. शामपुर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि परिजन और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है