13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगा नदी मुंगेर में डेंजर लेवल से 54 सेमी उपर, बाढ़ की त्रासदी जारी

गंगा नदी मुंगेर में डेंजर लेवल से 54 सेमी उपर, बाढ़ की त्रासदी जारी

मुंगेर. गंगा के रोद्र रूप से जिले के पांच प्रखंड के 30 पंचायत और 15 वार्ड के लोग प्रभावित है. हालांकि रविवार को गंगा 39.87 मीटर पर स्थिर है, जो डेंजर लेवल से 54 सेमी उपर है. जिसके कारण बाढ़ प्रभावित इलाकों और बाढ़ पीड़ितों के बीच त्रासदी अब भी जारी है. बा़ढ पीड़ित 2.38 लाख की जनसंख्या हर दिन बाढ़ से संघर्ष कर रहा है. हजारों परिवार गांव छोड़ कर निकल कर सड़क किनारे, पार्क और आश्रय स्थल पर शरण ले रखा है.

सात दिन बाद 39.87 मीटर पर स्थिर हुआ गंगा का जलस्तर

जुलाई से अगस्त महीने के बीच लगातार गंगा के जलस्तर में वृद्धि और कम होने का सिलसिला जारी रहा. एक बार जुलाई माह में गंगा का जलस्तर वार्निंग लेबल 38.33 को पार कर गया था. लेकिन उसके बाद वाटर लेबल में तेजी से गिरावट दर्ज की गयी. 3 अगस्त को फिर से गंगा का जलस्तर वार्निंग लेवल को पार किया और 6 अगस्त को खतरे के निशान 39.33 को पार गया. जिसके बाद गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी रही और 7 अगस्त को खतरे के निशान को पार कर 39.34 मीटर से ऊपर बहने लगी. 9 अगस्त की रात 10 बजे गंगा का जलस्तर 39.83 पर पहुंच गया. रात भर में मात्र 4 सेंटीमीटर की बढोतरी के साथ रविवार की सुबह 6 बजे गंगा का जलस्तर 39.87 मीटर पर पहुंच गया. जिसके बाद से गंगा का जलस्तर पूरी तरह से स्थित हो गया है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि सोमवार को गंगा के जलस्तर में गिरावट शुरू हो जायेगी.

2.38 लाख लोग बाढ़ से कर रहे संघर्ष

जिले के पांच प्रखंड मुंगेर सदर, बरियारपुर, हवेली खड़गपुर, जमालपुर एवं धरहरा का कुल 30 पंचायत के 213 गांव बाढ़ से प्रभावित है. जबकि नगर निगम मुंगेर के 15 वार्ड बाढ़ से जुझ़ रहा हैृ. 26 हजार ग्रामीण और 21 हजार 602 शहरी कुल 47 हजार 602 परिवार के ग्रामीण क्षेत्र के 2 लाख 20 हजार 10 और शहरी क्षेत्र के 18 हजार कुल 2 लाख 38 हजार की आबादी बाढ़ की त्रासदी झेल रहे है. जबकि 6 हजार 783 ग्रामीण क्षेत्र के पशु और 11 हजार 50 शहरी क्षेत्र कुल 7 हजार 933 पशु बाढ़ से प्रभावित हुए है.

प्रशासनिक स्तर पर राहत कार्य जारी

एसडीओ सदर कुमार अभिषेक ने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर राहत व बचाव कार्य लगातार जारी है. बाढ पीड़ितों के लिए पांच प्रखंड में कुल 79 नावों का परिचालन कराया जा रहा है. मुंगेर सदर प्रखंड के 11 पंचात के लिए 27 नाव, बरियारपुर 8 पंचायत के लिए 33 नाव एवं धरहरा प्रखंड के तीन पंचायत के लिए 17 नावों का परिचालन कराया जा रहा है. जबकि मुंगेर सदर के बाढ़ पीड़ितों के लिए 8, जमालपुर प्रखंड के लिए 6, बरियारपुर के लिए 6, धरहरा के लिए 8 एवं हवेली खड़गपुर प्रखंड के बाढ़ पीड़ितों के लिए 1 स्थानों पर सामुदायिक किचन के माध्यम से पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

बाढ़ पीड़ित खानाबदोश जीवन जीने को विवश

बाढ़ प्रभावित गांवों से लगभग एक लाख की आबादी निकल गये हैो. जो रेलवे पटरी किनारे, सड़क किनारे और राहत शिविर में शरण ले रखा है. जबकि किला परिसर में समाहरणालय के समीप और बबुआ घाट पर सैकड़ों परिवारों ने शरण ले रखा है. जिनको दो टाइम का भोजन जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराया जा रहा है. लेकिन उनके बच्चों के लिए न तो दूध और न ही सुखा चुड़ा, मुढी, दालमोट व गुड़ उपलब्ध कराये गये और न ही मवेशियों के लिए चारा ही उपलब्ध कराया जा रहा है. गांव से पलायन कर बाहर निकले बाढ़ पीड़ित पूरी तरह से खानाबदहोश की जिंदगी जीने को विवश है. उनकी लाचारी ऐसी है क एक ही तंबु में परिवार और बकरी, मेमना सभी रह रहे है.

बाढ़ पीड़ितों के बीच किया गया राहत सामग्री का वितरण

भयावह बाढ़ को देखते हुए राजा कर्ण मीर कासिम समिति द्वारा रविवार को बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. समिति के अध्यक्ष जफर अहमद, सचिव एहतेशाम आलम, संयुक्त सचिव खालिद शम्स, डॉ मोहम्मद गजाली, मौलाना अब्दुल्लाह बुखारी,सरवर शादाब, मो रज्जाक, राजेश कुमार, डाॅ रोहित कुमार गोतम, शिशिर कुमार लालू ने राहत सामग्री का वितरण किया. जफर अहमद ने कहा कि राजा कर्ण मीर कासिम समिति लगातार मानव सेवा का कार्य करती रहती है. बाढ़ के समय में राहत सामग्री, तथा सलम बस्तियों से नन्हे-मुन्ने बच्चों को स्कूल भेजना, शहर के सामाजिक व राजनीतिक लोगों के बीच उनके किए गए कार्यों को लेकर सम्मान करना, यह सब कार्य समिति करती रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel