12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देसी महुआ शराब के साथ दो महिला सहित चार धंधेबाज धराया

खड़गपुर थाना पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री व निर्माण के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान दरियापुर-टू पंचायत के मंदिर टोला से चार धंधेबाज को 50 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया.

हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री व निर्माण के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान दरियापुर-टू पंचायत के मंदिर टोला से चार धंधेबाज को 50 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया. सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. जानकारी देते खड़गपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि खड़गपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर मंदिर टोला में एक व्यक्ति अपने घर से अवैध शराब की खरीद-बिक्री कर रहा है. इसी सूचना पर पुलिस ने दरियापुर मंदिर टोला गांव निवासी विधानंद किस्कू के घर की घेराबंदी कर छापेमारी की. इस दौरान घर की तलाशी ली तो महुआ शराब बरामद किया, जबकि धंधेबाज भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन पुलिस जवानों ने गहनता से तलाशी ली तो पीले रंग के प्लास्टिक के दो गैलन से 30 लीटर तथा उजले रंग के 10 लीटर वाले दो गैलन से 20 लीटर यानी कुल 50 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया गया. जबकि धंधेबाज मंदिर टोला निवासी आशिक कुमार किस्कू, रंजू वेसरा, आरती देवी तथा शिवानी कुमारी को गिरफ्तार किया गया. चारों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस अभियान में खड़गपुर थाना के पुलिस जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel