जमालपुर.
जमालपुर थाना पुलिस ने 928 ग्राम गांजा के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि जमालपुर थाना पुलिस ने रविवार की देर संध्या जुबली वेल चौक पर नियमित गश्ती के दौरान दो युवकों को गांजा के साथ गिरफ्तार किया. जिसमें मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केशवपुर निवासी राकेश कुमार सिंह के पुत्र अमित कुमार सिंह और हरदियाबाद निवासी मनोज कुमार के पुत्र विश्वजीत कुमार शामिल है. जब पुलिस ने दोनों से पूछताछ आरंभ की तो पता चला कि दोनों को गंजा का सप्लाई कोई दूसरा ही देता है. इसके बाद दोनों के निशानदेही पर पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदियाबाद निवासी रंजन कुमार के पुत्र राजा कुमार और खगड़िया जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरखंडी निवासी दानी यादव के पुत्र रोशन कुमार यादव को गिरफ्तार किया. चारों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

