मुंगेर. खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने एवं भविष्य संवारने को लेकर सरकार प्रयासरत है. मेडल लाओ-नौकरी पाओ योजना चल रही है, खिलाड़ियों को स्टेडियम और संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा है. इस कड़ी में मुंगेर सदर प्रखंड के शीतलपुर मैदान में फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा. जिसके निर्माण के लिए बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लि. ने निविदा की प्रक्रिया प्रारंभ की है.
2.6 करोड़ की लागत से होगा फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण
मुंगेर के विधायक प्रणव कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत जिला मुख्यालय से छह किलोमीटर दूर मुंगेर सदर प्रखंड के शीतलपुर मैदान में फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा. जिसमें 200 मीटर का ट्रैक भी होगा. चारदिवारी की साथ ही स्टेडियम में खिलाड़ियों के तैयार होने के लिए कमरा, यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी. जबकि बिजली, पानी, शौचालय की समुचित व्यवस्था की जायेगी. इस स्टेडियम का निर्माण बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लि. पटना द्वारा कराया जायेगा. संवेदक चयन के लिए निविदा का भी प्रकाशन कर दिया है. जिसमें शामिल होने की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2025 निर्धारित की गयी है. स्टेडियम निर्माण के लिए 2 करोड़ 6 लाख 200 खर्च किया जायेगा.
फुटबॉल का मक्का कहलाता है बाल्मीकि मैदान शीतलपुर
बाल्मीकि मैदान शीतलपुर की पहचान पूरे बिहार में प्रसिद्ध है. यह मैदान फुटबॉल खेल के लिए मक्का कहा जाता है. जहां सालों भर सुबह-शाम यहां हर उम्र के फुटबॉल खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हैं. यहां से खेल कर रविंद्र प्रसाद सिंह, संजीव सिंह, भवेश कुमार सिंह, सामंत कुमार, अंकित कुमार सिंह ऐसे फुटबॉल खिलाड़ी है जो बिहार फुटबॉल टीम की कप्तानी कर चुके है. जबकि इस क्षेत्र के दर्जनों खिलाड़ी है जो बिहार टीम से खेल चुके है. जिला एवं राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का भी यहां आयोजन होता रहा है. सरकारी स्तर पर आयोजित होने वाले प्रखंड, जिला एवं प्रमंडलीय फुटबॉल मैच व एथलेक्टिक प्रतियोगिता यहां आयोजित होता रहता है. जिले के खिलाड़ियों के लिए यह परियोजना मील का पत्थर साबित होगा.
कहते हैं जिलाधिकारी
जिलाधिकारी निखिल धनराज ने बताया कि मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत शीतलपुर मैदान में 200 मीटर टैकयुक्त फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा कराया जायेगा, जिसके लिए निविदा का प्रकाशन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

