मुंगेर. शीतलहर व कंपकंपा रही ठंड के बीच पूरा शहर कोहरे की चपेट में है. शनिवार को पूरे दिन शहर पर कोहरे की चादर बिछी रही. हाल यह था कि कोहरे के कारण दोपहर में भी विजिबिलिटी काफी कम होने से लोगों को वाहनों की लाइट जला कर सड़कों पर चलना पड़ा. शनिवार को जहां अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इधर ठंड के कारण शहर की सड़कों पर लोग दोपहर में भी अलाव जलाकर तापते नजर आये. हालांकि कोहरे और शीतलहर के बीच अबतक शहर की सड़कों पर प्रशासनिक स्तर से अलाव की व्यवस्था नहीं दिख रही है.
पूरे दिन कोहरे से लोग रहे परेशान
शुक्रवार को सुबह कोहरे के बाद भले ही दोपहर में खिली धूप ने लोगों को राहत दी थी, लेकिन शनिवार को पूरे दिन कोहरे की चादर में शहर ढका रहा. शनिवार की सुबह जब लोगों की आंख खुली, तो पछुआ हवा के साथ इस दौरान पूरा शहर कोहरे की चादर से ढका था. इसके बाद विजिबिलिटी भी कम होती चली गयी. पूरे दिन शहर में कोहरा छाये रहने के कारण वाहन चालकों को लाइट जलाकर चलना पड़ा. जबकि पछुआ की सर्द हवाओं ने कोहरे के बीच लोगों के लिए परेशानी को और अधिक बढ़ा दिया.
लोगों को छह डिग्री का होता रहा एहसास
शीतलहर व कोहरे के कारण मुंगेर में अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि इस दौरान पछुआ हवा के कारण लोगों को 15 डिग्री का अहसास होता रहा. वहीं शाम होते ही कोहरा बढ़ने और शीतलहर के कारण न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. जबकि इस दौरान 6 डिग्री का एहसास लोगों को होता रहा. मौसम विभाग की मानें, तो सोमवार 5 जनवरी तक ठंड के साथ शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा.
शहर में अबतक नहीं दिख रही अलाव की व्यवस्था
मुंगेर. एक ओर जहां पूरा शहर कोहरे और कंपकंपाती ठंड से ठिठुर रहा है. वहीं इस शीतलहर के बीच अबतक शहर की सड़कों पर प्रशासनिक स्तर से अलाव की व्यवस्था देखने को नहीं मिल रही है. हाल यह है कि इस ठंड के बीच लोग शहर की सड़कों पर कचरा जलाकर ही खुद को गर्म करने का प्रयास कर रहे हैं. इस बीच अलाव की व्यवस्था न होने के कारण सबसे अधिक परेशानी शहर की सड़कों पर ई-रिक्शा या ऑटो चालकों के साथ अस्पताल या स्टैंड में रात गुजारने वालों को हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

