8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार एचडब्ल्यूसी के सीएचओ, एएनएम व बीसीएम के वेतन में पांच प्रतिशत कटौती

चार एचडब्ल्यूसी के सीएचओ, एएनएम व बीसीएम के वेतन में पांच प्रतिशत कटौती

मुंगेर. आइडीएसपी कार्यक्रम के तहत एस-फॉर्म पर निम्न प्रदर्शन करने वाले हवेली खड़गपुर के चार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सीएचओ एवं एएनएम सहित संबंधित प्रखंड के प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक से स्पष्टीकरण पूछते हुये उनके वेतन से पांच प्रतिशत की कटौती की गयी है. सिविल सर्जन ने संबंधित प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को स्पष्टीकरण का निर्देश दिया है. जवाब तीन कार्य दिन में अद्योहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराने का निर्देश है. पत्र में कहा गया है कि आइडीएसपी कार्यक्रम अंतर्गत संचारी रोगों के प्रतिदिन प्रतिवेदन एस-फॉर्म रिर्पोट में सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र/हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से किया जाता है. एक से 25 अगस्त तक एस-फॉर्म रिर्पोट के अवलोकन एवं मूल्यांकन में पाया गया कि कुछ स्वास्थ्य संस्थानों से प्रतिदिन शत-प्रतिशत एस-फॉर्म रिर्पोट नहीं किया जा रहा है. वाट्सअप एवं फोन के माध्यम से निर्देश देने के बावजूद इन स्वास्थ्य केंद्रों से नियमित रिर्पोट नहीं पाया गया. जिससे मुंगेर जिला का रैंक राज्य में पिछड़ रहा है. ऐसे में संबंधित संस्थान के सीएचओ एवं एएनएम सहित संबंधित प्रखंड के प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक के अगस्त माह के मानदेय में पांच प्रतिशत की कटौती करते हुये स्पष्टीकरण मांगा गया है. साथ ही संबंधित प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि संबंधित सीएचओ, एएनएम व बीसीएम पर कार्रवाई करते हुये तीन कार्यदिवस में उनका स्पष्टीकरण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही आइडीएसएपी कार्यक्रम के अंगर्तत एस-फॉर्म रिर्पाट को प्रतिदिन पोर्टल पर दर्ज कराना सुनिश्चित करेंगे.

इनके मानदेय में हुयी पांच प्रतिशत कटौती

सिविल सर्जन ने हवेली खड़गपुर प्रखंड के बीसीएम नीतू कुमारी, एचडब्ल्यूसी रतैठा सीएचओ सपना राज, तेघरा व मधुबन दरियारपुर सीएचओ यमोद नंदन राय तथा मुजफ्फरगंज सीएचओ वेद प्रकाश सहित चारो एचडब्लूसी के एएनएम से स्पष्टीकरण पूछते हुये उनके अगस्त माह के मानदेय से पांच प्रतिशत की कटौती की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel