हवेली खड़गपुर. नगर के कंटिया बाजार स्थित संत टेरेसा सेमिनरी के हॉस्टल में बुधवार को गंगटा थाना क्षेत्र के पोकरी गांव निवासी दीपक कुमार सिंह के 10 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार की मौत मामले में उसकी मां रंभा देवी ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें उसने अपने पुत्र की हत्या को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. अपने आवेदन में साहिल की मां ने हॉस्टल इंचार्ज सन्नी कुमार पर बेटे के साथ मारपीट और उसकी हत्या का आरोप लगाया है. उसने बताया कि विद्यालय के हॉस्टल में बच्चे को छोड़कर आने के बाद फोन पर सूचना दी गयी कि आपका बेटा सीढ़ी से गिर गया है और उसका इलाज निजी चिकित्सक के क्लिनिक में कराया जा रहा है. जब मैं विद्यालय पहुंची तो मेरा बेटा मृत था. मेरे बेटे के साथ मारपीट किया गया. जिससे उसकी मौत हुई है. इसके पूर्व भी शिक्षक सन्नी द्वारा मेरे बेटे के साथ मारपीट किया गया था. इसे लेकर वह हॉस्टल से भाग गया था. उसने स्कूल प्रबंधन पर सीसीटीवी से छेड़छाड़ का आरोप भी लगाया है. थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि साहिल की मां के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

