मुंगेर. सदर अंचल मुंगेर कार्यालय से सोनालिका ट्रैक्टर के नाम से आवास प्रमाण पत्र बनबाने के मामले में राजस्व अधिकारी प्रभात कुमार के आवेदन पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें मोबाइल नंबर और ई-मेल का जिक्र किया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. बताया जाता है कि सदर अंचल मुंगेर कार्यालय से 8 जुलाई 25 को गलत नाम व पता के आधार पर सोनालिका ट्रैक्टर के नाम से आवास प्रमाण पत्र निर्गत हुआ था. यह मामला जब मीडिया की सुर्खियों में आया तो पूरा प्रशासनिक महकमा सकते में आ गयी. सदर अंचल के राजस्व अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि अंचल कार्यालय से सोनालिका ट्रैक्टर के नाम से आवासीय प्रमाण पत्र जारी होने के मामले की जांच करायी गयी. जांच में पाया गया कि आवेदक द्वारा स्वयं शपथ पत्र में दिया गया नाम, पता गलत दर्शाया गया था. जिसके बाद प्रमाण पत्र संख्या बीआरसीसीओ/ 2025/14127367 को निरस्त कर दिया गया है. साथ ही सरकारी मिशनरी का दुरूपयोग करने के मामले में थाने में आवेदक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है. इस मामले में साइबर थाना का भी सहयोग लिया जा रहा है. क्योंकि आवेदक ने आवेदन में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्शाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

