हवेली खड़गपुर खड़गपुर एवं असरगंज थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें दर्जनभर लोग घायल हो गये. इसमें आधा दर्जन घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार, गंगटा थाना क्षेत्र के गायघाट गांव में पुरानी रंजिश में दो पक्षों के बीच मारपीट में गायघाट निवासी बुधन यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने उसे मुंगेर रेफर कर दिया. घायल के परिजनों ने बताया कि गांव के ही पंकज यादव से मेरी पुरानी रंजिश है. इसे लेकर पंकज यादव की पत्नी उषा देवी, पुत्र नीतीश कुमार और पुत्री मौसम कुमारी ने मुझे अकेला पाकर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. दूसरी ओर समदा गांव में भी पुरानी रंजिश को लेकर शराब के नशे में दो पक्षों में मारपीट में दोनों पक्षों से तीन लोग घायल हो गये. इस घटना में घायल नंदकिशोर बिंद, छोटे लाल बिंद तथा रामनाथ कुमार घायल हो गये. तीनों का सीएचसी में इलाज किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है