Numerology: लोग एक दूसरे से जब मिलते हैं तो हाथ जोड़कर या हाथ मिलाकर अभिवादन करते हैं. बचपन से यही सिखाया जाता है कि अपने से बड़ों का हाथ जोड़कर अभिवादन/ग्रीट करें और छोटों से हाथ मिलाएं, पर क्या आपको पता है हाथ मिलाने कि आदत कुछ लोगों के लिए खतरा बन सकता है. आज हम यहां जानेंगे कि किस मूलांक के लोगों को हाथ मिलाने से परहेज करना चाहिए.
मूलांक 3 के लोग हाथ मिलाने से करें परहेज
मूलांक तीन के लोग यानी जिनका जन्म 3, 21, 12, 30 तारीख को हुआ है. ऐसे लोग अगर किसी से हाथ मिलाते हैं, तो उनकी पॉजिटिविटी कम होने होने लगती है. कहा जाता है कि मूलांक 3 के लोग काफी बुद्धिमान होते हैं, ऐसे में अगर वो किसी से हाथ मिलाते हैं तो उनकी ऊर्जा दूसरों में ट्रांसफर हो जाती है और उनके अंदर नकारात्मकता आ सकती है. हाथ मिलाने की यह छोटी सी आदत इस मूलांक वालों के लिए नुकसानदायक हो सकती है. कहा जाता है मूलांक 3 वालों का ऑरा बहुत पावरफुल और अट्रैक्ट करने वाला होता है.
मूलांक 3 का है देवगुरु बृहस्पति से खास संबंध
मूलांक 3 के लोगों के स्वामी ग्रह देवगुरु बृहस्पति हैं. इनकी प्रवृति अध्यात्म के तरफ ज्यादा जाती है. इसके अलावा इनका शिक्षा के प्रति काफी रुझान होता है. मूलांक 3 के लोग शिक्षक के जैसा दूसरों को ज्ञान देने में काफी माहिर होते हैं, और इन लोगों की राय लोगों के लिए काफी फायदेमंद होती है.
ये भी देखें: शॉपिंग की शौकीन होती हैं इस तारीख को जन्मी लड़कियां
हाथ मिलाने से पहले जरूर करें ये काम
मूलांक 3 वालों को यदि हाथ मिलाना आवश्यक हो, तो पहले मन ही मन ॐ या अपने इष्ट गुरु के मंत्र का जाप करें, इसके बाद ही हाथ मिलाएं, इससे आपकी सकारात्मक ऊर्जा सुरक्षित रहती है.

