24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

आग से नहीं, सावधानी से लड़ो नारों के साथ निकली जागरूकता रैली

मूलमंत्र को आपलोग अपने जेहन में उतार ले और योग को अपने जीवन शैली में शामिल कर ले

Audio Book

ऑडियो सुनें

फायर वीक- 2025 पर फायर स्टेशन परिसर में विशेष योग सत्र का आयोजन

मुंगेर

जिला अग्निशमन विभाग की ओर से अग्नि सुरक्षा सप्ताह-2025 मनाया जा रहा है. फायर वीक के तहत मंगलवार को एक ओर जहां फायर स्टेशन परिसर में विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया. वहीं दूसरी ओर जागरूकता प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. जिसमें कई स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया.

स्वस्थ्य रहने के लिए सीखा योग

फायर स्टेशन परिसर में मंगलवार की सुबह विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया. जिसमें योग विश्वविद्यालय, मुंगेर के योगाचार्य द्वारा अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों को योग का गुढ सिखाया गया. योगाचार्य द्वारा योग के महत्व, तनाव प्रबंधन तथा शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन वास करता है. इस मूलमंत्र को आपलोग अपने जेहन में उतार ले और योग को अपने जीवन शैली में शामिल कर ले. मौके पर सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

अग्नि सुरक्षा को लेकर निकली प्रभात फेरी

फायर स्टेशन से जागरूकता प्रभातफेरी निकली. जिसमें बैद्यनाथ गर्ल्स हाई स्कूल एवं टाउन हाई स्कूल के शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. फायर विभाग के अधिकारी एवं कर्मियों के नेतृत्व में यह प्रभातफेरी नगर के मुख्य मार्गों से गुजरी. बच्चों ने हाथों में तख्तियां थाम रखे थे. जिसमें अग्नि सुरक्षा संबंधित नारे लिखे हुए थे.जिसके माध्यम से अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया. प्रभात फेरी में शामिल बच्चों, शिक्षकों नारे “सावधानी हटी, दुर्घटना घटी”, “आग से नहीं, सावधानी से लड़ो” जैसे नारों से शहर गूंज उठा.

—————————————————————-

स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर अग्नि से बचाव का दिया संदेशफोटो संख्या :फोटो कैप्शन : रैली में शामिल स्कूली बच्चे

प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर

——————————-

14 से 20 अप्रैल तक चलने वाले अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत मंगलवार को नगर के मुख्य बाजार स्थित पंचकुमारी कन्या उच्च विद्यालय की ओर से अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई. जबकि मध्य विद्यालय गोडधुआ में मॉक ड्रील कर प्रभात फेरी निकाली गई.

पंचकुमारी कन्या उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नसरूल जमाल के नेतृत्व में छात्राओं ने नगर के एकता पार्क, आंबेडकर चौक, नया पुल से होकर नंदलाल बसु चौक, कठरा मार्केट से होकर वापस पंचकुमारी विद्यालय पहुंचा. इस दौरान रास्ते में आमलोगों को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता संदेश दिया. प्रधानाध्यापक ने कहा कि जागरूकता रैली सामाजिक जिम्मेदारी समझने और नेतृत्व क्षमता विकसित करने में मदद करेगा. मौके पर पद्माकर परासर, अभिषेक निरंजन, महेंद्र कुमार सिंह, सुरेश कुमार मंडल समेत विद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद थे. इधर मध्य विद्यालय गोडधुआ में अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी राजबल्लभ यादव के नेतृत्व में अग्निशमनकर्मियों ने मॉक ड्रील कर छात्र-छात्राओं को आग से बचाव को लेकर जागरूक किया. साथ ही अग्निशमन सेवा सप्ताह क्यों मनाया जाता है इसके बारे में बताया. अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि 14 अप्रैल 1944 को मुंबई के बंदरगाह में एक जहाज में आग लगा था. जिसमें मुंबई फायर सर्विस के 66 कर्मी शहीद हो गए थे. तब से 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जाता है. मौके पर प्रधान अग्निक अशोक पांडे, मोतीलाल कुमार, प्रकाश कुमार, अरुण कुमार, बंटी कुमार, राजीव रंजन, भरत बिंद मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel