संग्रामपुर ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के तत्वावधान में शुक्रवार को किसानों एवं मजदूरों की 21 सूत्री मांगों को लेकर 25 फरवरी को पटना में एक विशाल प्रदर्शन किया जायेगा. संग्रामपुर से सैकड़ों किसान-मजदूर को इस विशाल प्रदर्शन में शामिल होने के लिए संगठन के कार्यकर्ताओं ने पटना चलो की अपील करते हुए जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए महावीर चौक पहुंची और वहां सभा में तब्दील हो गई. इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने एमएसपी कानून की गारंटी, कर्ज से मुक्ति, बिजली कानून 2023 की वापसी, वृद्धजनों को दस हजार रुपये मासिक पेंशन, मजदूरों को साल भर काम की गारंटी सहित 21 सूत्री मांगों को लेकर किसानों एवं मजदूरों से पटना चलने की अपील की. बिहार राज्य सचिव कृष्ण देव शाह ने कहा कि सबका पेट भरने वाला किसान एवं खेतिहर मजदूरों का ही जीवन फटेहाल है. दिनों दिन खाद बीज और डीजल की बढ़ती कीमतों से किसान परेशान हैं. दूसरी ओर किसानों के तैयार फसल का भाव गिर जाता है और उन्हें अपने फसल का वाजिब मूल्य नहीं मिल पाता है. ऐसे में किसान कर्ज के बोझ तले दब जाते हैं और मजबूर होकर आत्महत्या कर लेते हैं. उन्होंने कहा कि इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन करना होगा. मौके पर किसान नेता भारत मंडल, नारायण यादव, सुधीर यादव, उत्तम दास, गंगा मंडल, मंटू यादव, वकील यादव सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

