मुंगेर. वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिये दूसरा परिवार नियोजन कार्यक्रम का आरंभ एक सितंबर से होगा. जिसमें एक से सात सितंबर तक दंपती संपर्क सप्ताह तथा 8 से 20 अगस्त तक परिवार नियोजन पखवाड़ा का आयोजन किया जायेगा. इसके लिये राज्य स्तर से अधिकारियों ने शुक्रवार को ऑनलाइन मीटिंग कर जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो फैजान आलम अशरफी तथा जिला सामुदायिक उत्प्रेरक निखिल राज को विशेष दिशा-निर्देश दिया. बताया गया कि परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत योग्य महिला लाभुकों का बंध्याकरण तथा पुरुष लाभुकों का नसबंदी कराया जायेगा. हलांकि पखवाड़ा के लिये अबतक जिले को लक्ष्य नहीं मिला है. विभागीय निर्देशानुसार सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि संबंधित प्रखंड की आशा से समन्वय स्थापित करते हुये योग्य दंपतियों से संपर्क स्थापित किया जाये तथा तीन या उससे अधिक बच्चों वाले दंपत्तियों को परिवार नियोजन के लिये प्रेरित करें. वहीं जिला स्तर पर जिला सामुदायिक उत्प्ररेक को निर्देशित किया गया है कि परिवार नियोजन कार्यक्रम के लिये आशाओं का उन्मुखीकरण किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

