20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एआइएसएचई डेटा नहीं भेजने पर नौ महाविद्यालयों से मांगा स्पष्टीकरण

दो कार्य दिवस में जवाब देने का निर्देश

मुंगेर

मुंगेर विश्वविद्यालय ने अखिल भारतीय उच्चतर शिक्षा सर्व (एआइएसएचई) पोर्टल पर सभी डाटा को शत-प्रतिशत अपलोड नहीं करने को लेकर अपने नौ कॉलेजों को कारण बताओ नोटिस भेजा है. कुलसचिव प्रो घनश्याम राय ने सभी संबंधित नौ कॉलेजों को पत्र भेज कर दो कार्य दिवस के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया है.

बता दें कि वर्ष 2024-25 के लिए एआइएसएचई पोर्टल पर उच्च शिक्षण संस्थानों के डाटा को अपलोड नहीं किये जाने को लेकर शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव ने छह अगस्त को विश्वविद्यालय को पत्र भेजा. पत्र में कहा गया है कि वर्ष 2024-25 के लिए एआइएसएचई का ऑनलाइन पोर्टल खुल गया है. इसमें शत-प्रतिशत सभी उच्च शिक्षण संस्थानों का डाटा अपलोड किया जाना है. ऐसे में जरूरी है कि विश्वविद्यालय व विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कॉलेज संबंधित आंकड़े ई-प्रपत्र में ऑनलाइन अगस्त 2025 तक पूर्ण करें. सभी संस्थानों का एआइएसएचई कोड होना और डाटा अपलोड किया जाना आवश्यक है. वहीं इसे लेकर कुलसचिव की ओर से सभी कॉलेजों को पत्र भेजकर डाटा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था.

नौ कॉलेजों से मांगा स्पष्टीकरण

कुलसचिव ने बताया कि एआइएसएचई पोर्टल पर एमयू के अंतर्गत आने वाले 40 अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेज को डाटा अपलोड करना था. इसमें 31 कॉलेजों द्वारा डाटा उपलब्ध करा दिया गया है. जबकि विश्वविद्यालय के निर्देश के बावजूद नौ कॉलेजों द्वारा अबतक डाटा विश्वविद्यालय को उपलब्ध नहीं कराया गया है. इसे लेकर इन कॉलेजों से स्पष्टीकरण मांगते हुए दो कार्य दिवस में जवाब देने का निर्देश दिया गया है.

इन कॉलेजों से मांगा स्पष्टीकरण

कुलसचिव ने बताया कि जिन 9 कॉलेजों ने अबतक डाटा उपलब्ध नहीं कराया है. उसमें तीन अंगीभूत व छह संबद्ध कॉलेज हैं. बीआरएम कॉलेज, मुंगेर, जेआरएस कॉलेज, जमालपुर, केकेएम कॉलेज, जमुई, डा अरविंद कुमार कॉलेज, विशनपुर, चकाई, डीआरएस कॉलेज, सिकंदरा, इंटरनेशन कॉलेज, घोसैठ, आरलाल कॉलेज, लखीसराय, एसबीएन कॉलेज, गढ़ीरामपुर तथा एसएस कॉलेज, मेहुस से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel