10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज खुलेगा इवीएम का पिटारा, तीन विधानसभा के 39 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

मुंगेर विधानसभा सीट पर राजद और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर है.

मुंगेर

जिले के तीन विधान सभा मुंगेर, जमालपुर एवं तारापुर के 39 प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा शुक्रवार को खुलेगा. जिसमें किसकी किस्मत चमकेगी और कौन होगा निराश, यह तो मतगणना के बाद ही तय हो पायेगा. लेकिन चुनाव परिणाम को लेकर प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गई हैं. मुंगेर जिले में जिन प्रमुख प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा खुलेगा उसमें उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पूर्व मंत्री शैलेश कुमार एवं मोनाजिर हसन शामिल है. वैसे तो एक्जिट पोल ने संभावित जीत का तो फैसला कर दिया है. लेकिन अंतिम निर्णय आना अभी बाकी है. इसलिए महागठबंधन एवं एनडीए दोनों पक्ष अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं.

मुंगेर विधानसभा से कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. मुंगेर विधानसभा सीट पर राजद और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर है. इसलिए जीत में वोटों का फासला काफी कम रहेगा. इस सीट पर भाजपा का कब्जा था. लेकिन भाजपा ने वर्तमान विधायक प्रणव कुमार यादव का टिकट काट पर कुमार प्रणय पर भरोसा जताया. इसी सीट से वर्ष 2020 में राजद प्रत्याशी अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव लगभग 1300 मत से चुनाव हारे थे. लेकिन राजद ने इस बार के विधानसभा में पुन: मुकेश यादव पर भरोसा करते हुए पासा फेंका है. इधर जमालपुर विधानसभा से कुल 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. जमालपुर विधानसभा से एनडीए और महागठबंधन के बीच ही कांटे का मुकाबला है. इस सीट से 2020 के चुनाव पराजित जदयू नेता सह पूर्व मंत्री शैलेश कुमार का टिकट 2025 के चुनाव में कट गया. उनके स्थान पर जदयू ने इस बार युवा नेता नचिकेता मंडल पर भरोसा जताते हुए मैदान में उतारा है. जो इस बार के चुनाव में जीत को लेकर पुरी तरह आश्वस्त हैं. लेकिन महागठबंधन के आईआईपी प्रत्याशी नरेंद्र कुमार के समर्थक भी अपनी जीत का दावा कर रहे है. यहां से निर्दलीय प्रत्याशी शैलेश कुमार बागी उम्मीदवारी देकर मुकाबले को त्रिकोणीय बना रखा है. तारापुर विधानसभा सीट से कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. लेकिन यहां भी मुकाबला महागठबंधन और एनडीए के बीच ही है. एक ओर जहां एनडीए के भाजपा उम्मीदवार के रूप में राज्य के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं, वहीं दूसरी ओर राजद प्रत्याशी अरूण साह व उनके समर्थक भी जीत के प्रति आश्वस्त है.

————————————————————————

164 तारापुर विधानसभा

————————–

प्रत्याशी का नाम पार्टी का नाम

अरूण कुमार राजद

आशीष आनंद बसपा

राहुल कुमार सिंह आम आदमी पार्टी

सम्राट चौधरी भाजपा

भरत मंडल एसयूसीआई (कम्यूनिस्ट)

संतोष कुमार सिंह जनसुराज पार्टी

सुखदेव यादव जनशक्ति जनता दल

दीपक कुमार निर्दलीय

प्रियंका चौहान निर्दलीय

बुलबुल कुमारी निर्दलीय

राकेश कुमार निर्दलीय

शंभु शंकर निर्दलीय

सुधिर सिंह निर्दलीय

——————————————————

165 मुंगेर विधानसभा

————————————————————–

प्रत्याशी का नाम पार्टी का नाम

अविनाश कुमार विद्यार्थी राजद

कुमार प्रणय भाजपा

रणवीर सहनी बसपा

मोनाजिर हसन एआईएमआईएम

विकास कुमार आर्या एसयूसीआई (कम्यूनिस्ट)

संजय कुमार सिंह जन सुराज पार्टी

कृष्णा मंडल निर्दलीय

जमुनालाल श्रीवास्तव निर्दलीय

राकेश कुमार निर्दलीय

राजा केशरी निर्दलीय

संतोष कुमार मंडल निर्दलीय

——————————————-

166 जमालपुर विधानसभा

————————————

प्रत्याशी का नाम पार्टी का नाम

कपिलदेव दास बसपा

गोपाल कुमार आम आदमी पार्टी

नचिकेता जदयू

नरेंद्र कुमार आईआईपी

मृत्युंजय कुमार सिंह एबीवी पार्टी

ललन जी जनसुराज पार्टी

अशोक कुमार निर्दलीय

जॉनी कुमार निर्दलीय

निर्मलजीत निर्दलीय

रवि कुमार निर्दलीय

राजेश कुमार झा निर्दलीय

शिव कुमार पासवान निर्दलीय

शिवदीप डब्लू लांडे निर्दलीय

शैलेश कुमार निर्दलीय

हर्षवर्धन सिंह निर्दलीय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel