जमालपुर. जमालपुर के नगर अध्यक्ष रविरंजन उर्फ बब्बू के रामपुर स्थित आवास पर जदयू के जिला प्रवक्ता विमलेंदु राय ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जहां सुशासन का सार, आपके द्वार कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 17 से 23 अगस्त तक इस कार्यक्रम के तहत अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान में पार्टी के बूथ, पंचायत और प्रखंड अध्यक्ष जमालपुर विधानसभा के सभी मतदान केंद्रों पर जाएंगे और उस क्षेत्र के मतदाताओं के घर जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 वर्षों के कार्य की पुस्तिका देंगे. साथ ही उनके आवास के बाहर दरवाजे पर मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के फोटो वाला स्टीकर चिपकाएंगे. प्रखंड अध्यक्ष मुनीलाल मंडल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को बिहार की सेवा में लाना है. 2025 फिर से नीतीश को साकार करना है. नगर अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री के 125 यूनिट मुफ्त बिजली, 1100 सामाजिक पेंशन, युवाओं के लिए 20 लाख नौकरी तथा 50 लाख रोजगार का वादा बिहार के विकास के लिए क्रांतिकारी कदम है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष 20 सूत्री सदस्य विपिन कुमार सिंह और नगर मीडिया सेल अध्यक्ष सुजीत कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

