13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्य बाजार व बेकापुर में हटाया गया अतिक्रमण, वसूला गया जुर्माना

एक नंबर ट्रैफिक से अभियान का शुभारंभ किया गया

मुंगेर नगर निगम की ओर से मुख्य बाजार के साथ ही बेकापुर में गुरुवार को अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया. जिसको लेकर बाजार में दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया. इस दौरान जहां अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया, वहीं आधा दर्जन दुकानदारों से जुर्माना वसूल किया गया. बताया जाता है कि गुरुवार को नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी दिनेश कुमार और रोड जमादार विश्वनाथ के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान निकाला गया. एक नंबर ट्रैफिक से अभियान का शुभारंभ किया गया. जो गांधी चौक तक चलाया गया. इस दौरान अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया. जबकि गांधी चौक से बेकापुर किराना पट्टी में कई अतिक्रमित दुकानों का चौकी, बांस, बल्ला जब्त कर लिया गया. इस दौरान पांच दुकानदाों से जुर्माना भी वसूल किया गया. सभी दुकानदारों में अपनी चौकी, छज्जा निकालने के लिए बिछाया चदरा, बांस बल्ला व पॉलीथीन हटाने में अफरा तफरी मची रही. अभियान दल ने दुकानदारों को हिदायत दिया कि दुकान अपने दुकान के अंदर लगाये. नहीं तो कार्रवाई की जायेगी. उपनगर आयुक्त हेमंत कुमार ने बताया कि अभियान लगातार चलता रहेगा. उन्होंने ठेला पर फल सब्जी बेचने वालों से अपील किया कि मुख्य सड़क को छोड़ लिंक सड़कों पर घूम-घूम कर फल व सब्जी बेचने का काम करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel