मुंगेर. रविंद्र प्रसाद सिंह मुंगेर जिला फुटबॉल लीग मैच में शुक्रवार को दो मैच खेला गया. एक मैच में इलेवन स्टार मुबारकचक ने एक तरफा मुकाबला में उभ्भी बनवर्षा को 7-0 से पराजित किया. वहीं दूसरे मैच में यंग स्टार मुबारकचक ने किसान क्लब बरदह को संघर्षपूर्ण मुकाबला में 1-0 से पराजित किया. बाल्मिकी मैदान शीतलपुर मैदान में खेले गये मैच में इलेवन स्टार मुबारकचक के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. खिलाड़ियों ने आपसी तालमेल के साथ मैच खेलते हुए विपक्षी टीम उभ्भी बनवर्षा टीम को 7-0 के अंतर से पराजित किया. टीम की ओर से बेहतरी खेलते हुए दो गोल करने वाले खिलाड़ी मो फैसल को मैच ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. निर्णायक मंडली में संतोष कुमार, राम रक्षा यादव, शुभम कुमार व आशीष कुमार शामिल थे. वहीं मय पीर पहाड़ मैदान में यंग स्टार मुबारकचक का मुकाबला किसान क्लब वरदह से हुआ. शुरूआत से ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. जिसके कारण मैच संघर्षपूर्ण हो गया. लेकिन खेल के 38 वें मिनट में मुबारकचक के मो शाद ने शानदार गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी. मैच में गोल बराबरी करने के लिए किसान क्लब वरदह की टीम ने खुब प्रयास किया. लेकिन गोल करने में असफल रहा. इस तरह मुबारकचक की टीम मैच 1-0 से जीत लिया. निर्णायक मंडली में राहुल कुमार, अजय कुमार, सुधांशु कुमार व सुनील शर्मा शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

