15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वज्रपात की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत, दूसरी झुलसी

संग्रामपुर थाना क्षेत्र के कहुआ गांव में शनिवार की शाम तेज बारिश के साथ हुई वज्रपात की चपेट में आने से सीताराम मांझी की 70 वर्षीय पत्नी प्रमिला देवी की मौत हो गयी.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल

संग्रामपुर. संग्रामपुर थाना क्षेत्र के कहुआ गांव में शनिवार की शाम तेज बारिश के साथ हुई वज्रपात की चपेट में आने से सीताराम मांझी की 70 वर्षीय पत्नी प्रमिला देवी की मौत हो गयी. जबकि रोहित मांझी की 65 वर्षीय पत्नी शांति देवी गंभीर रूप से झुलस कर जख्मी हो गयी. घटना उस समय हुई जब दोनों महिलाएं खेत में अपनी बकरी को चरा रही थी. इधर महिला की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

बताया जाता है कि कहुआ गांव निवासी प्रमिला देवी एवं शांति देवी खेत में बकरी चरा रही थी. इसी दौरान तेज बारिश के साथ वज्रपात होने लगी. बारिश शुरू होने पर दोनों पास के एक पेड़ के नीचे छिप गयी. तभी ठनका गिरा और दोनों महिलाएं वज्रपात की चपेट में आने से झुलस गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने शांति देवी और प्रमिला देवी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, संग्रामपुर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक डॉ इंद्र भूषण कुमार ने प्रमिला देवी को मृत घोषित कर दिया, जबकि शांति देवी का इलाज चल रहा है. चिकित्सक के अनुसार शांति देवी खतरे से बाहर है. इधर घटना की सूचना पाते ही संग्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया. इस हादसे के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. इस संबंध में सीओ निशीथ नंदन ने बताया कि मृतका के परिजनों को नियमानुसार आपदा प्रबंधन मद से अनुग्रह राशि उपलब्ध करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel