19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में ईगल क्लब ने सुजावलपुर को 1-0 किया पराजित

खिलाड़ियों के बीच बेहतर तालमेल देखने को मिला. जिसके कारण मैच काफी रोमांचक हो गया.

मुंगेर ———————– सदर प्रखंड के सुजावलपुर मैदान में रविवारको फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया. जिसमें ईगल क्लब ने फुटबॉल क्लब सुजावलपुर को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 1-0 से पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया. अतिथियों ने विजेता व उप विजेता टीम को कप प्रदान किया और सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. खेल प्रारंभ होते ही ईगल क्लब व सुजावलपुर टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. छोटे-छोटे पास का सहारा लेकर खिलाड़ी खेलते रहे. खिलाड़ियों के बीच बेहतर तालमेल देखने को मिला. जिसके कारण मैच काफी रोमांचक हो गया. प्रथम हाफ का खेल गोल रहित बराबरी पर समाप्त हुआ. जब दूसरे हाफ का खेल प्रारंभ हुआ तो खिलाड़ियों ने पुन: छोटे-छोटे पास का सहारा लेकर खेला और एक दूसरे पर दबाव बनाने का भरसक प्रयास किया. लेकिन ईगल क्लब के जर्सी नंबर-10 रोहन कुमार को जब मौका मिला तो उसने बेहतरीन गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी. खेल के अंत तक विपक्षी टीम गोल नहीं कर सकी और ईगल क्लब एक गोल से मैच जीत कर चैंपियन बन गया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रोहन कुमार व मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मो एजाज को दिया गया. निर्णायक मंडली में मो सलाम, संतोष कुमार सिंह, राहुल कुमार, रजी अहमद, अजय कुमार शामिल थे. उद्घोषक की भूमिका में आमिरूल इस्लाम थे. मौके पर शहाब मलिक, अशोक कुमार शर्मा, खेल प्रवक्ता महमूद आलम, अरुण कुमार अरुण, फरमूद आलम, फकीरा यादव, महफूज आलम, रामचरित्र सिंह, मो० जुल्फिकार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel