मुंगेर. समाजवादी चिंतक, विचारक डॉ राम मनोहर लोहिया की 115वीं जयंती समाजवादी पार्टी ने रविवार को जिला मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक भवन में मनायी. इसकी अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने की. इस दौरान सपाइयों ने उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर समाजवादी आंदोलन को मजबूत करने का संकल्प लिया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि गैर कांग्रेसवाद के जन्मदाता भारतीय राजनीति के अद्भुत शिल्पकार थे डॉ लोहिया. वे कहते थे भारतीय राजनीति और राष्ट्र तभी विकसित और समृद्धिशाली होगा. जब समाज से नर नारियां असमानता, छुआछूत, रंगभेद, जाति प्रथा और सांप्रदायिकता समाप्त हो जाएगी, लेकिन वर्तमान के विध्वंसक दौर मे जातिवाद और सांप्रदायिकता ही भारतीय राजनीति की रीढ़ है. प्रधान महासचिव मनोज कुमार मधुकर एवं लोहिया वाहिनी के प्रदेश महासचिव रविकांत झा ने कहा कि लोहिया आजाद भारत के पहले ऐसे राजनेता थे. जो विपक्ष की भूमिका में खड़े हुए और जिनका विद्रोही तेवर और दर्शन आज भी भारतीय राजनीति के लिए चुनौती है. उपाध्यक्ष रामनाथ राय, मिथिलेश यादव, प्रवक्ता गणेश पोद्दार आदि ने भी उनके व्यक्तित्व पर अपने विचार रखे. मौके पर मो. आजम, अमर शक्ति, सुरेश यादव, मनोज क्रांति, मनीष यादव, छडपन मंडल, मंगनी देवी, अशोक शर्मा, विरेंद्र दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है