मुंगेर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर ने विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत एक अगस्त को प्रकाशित मतदाता सूची प्रारूप को लेकर राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. जहां मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 कार्य 24 जून से 26 जुलाई तक चलाया गया. जिसके बाद एक अगस्त को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया गया. जिसकी प्रति सभी राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने प्रारूप प्रकाशित मतदाता सूची के आंकड़ों के संबंध में जानकारी दी तथा दावा-आपत्ति की सूची साझा की. उन्होंने बताया कि प्रकाशित प्रारूप में मुंगेर में मतदाताओं की संख्या 10,50,149 थी. जिसमें पुरूष मतदाता 5,57,804 तथा महिला मतदाता की संख्या 4,92,304 थी. वहीं विशेष गहन पुनरीक्षण के प्रारूप प्रकाशन के बाद मतदाता की संख्या 9,75,222 है. जिसमें पुरूष मतदाता 5,20,094 तथा महिला मतदाता 4,55,090 है. उन्होंने बताया कि दावा आपत्ति का समय 1 अगस्त से 1 सितंबर तक है. सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा निर्वाचकों से दावा आपत्ति प्राप्त किया जा रहा है. साथ ही इसके लिये विशेष कैंप लगाया जा रहा है. इसमें विशेष कैंप 2 अगस्त से 1 सितंबर तक लगाया जा रहा है. जो प्रतिदिन पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक संचालित हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

