नाश्ता, टेंट, शामियाना, सीसीटीवी, कैमरा सहित अन्य सामग्री आपूर्तिको लेकर निकली निविदा मुंगेर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा अभी नहीं हुआ है. लेकिन राजनीतिक और प्रशासनिक तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है. एक ओर जहां सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जा रही है और उस रणनीति को जमीनी स्तर पर उतारने की भी कोशिश की जा रही है. वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है. यहां तक की चुनाव में प्रयुक्त होने वाले सामग्री आपूर्ति को लेकर निविदा तक का प्रकाशन कर दिया गया है. जबकि कम प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर शीघ्र बैठकों का दौर शुरू करने की तैयारी की जा रही है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मुंगेर ने चुनाव सामग्री आपूर्ति को लेकर तीन निविदा का प्रकाशन किया है. एक निविदा चाय, नाश्ता, भोजन, अल्पाहार का न्यूनतम दर निर्धारण करने के लिए इच्छुक प्रतिष्ठानों, फर्मो व निविदादाताओं से 3 मई 2025 को निविदा आमंत्रित किया गया है. जो 5 मई 2025 को समाहरणालय के संवाद कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीम की अध्यक्षता में जिला क्रय समिति के समक्ष खोला जायेगा. जबकि टेंट, शामियाना, ध्वनि विस्तारक यंत्र एवं अस्थाई विद्युतिकरण के लिए भाड़े पर सेवा प्राप्त करने के लिए निविदा का प्रकाशन किया गया. इधर सीसीटीवी, कैमरा, वीडियोग्राफी एवं जीपीएस आदि भाड़े पर सेवा प्राप्त करने के लिए 3 मई 2025 तक निविदादाताओं से निविदा आमंत्रित किया गया है. वहीं 5 मई 2025 को जिला क्रय समिति के समक्ष निविदा खोला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है