15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुपस्थित अधिकारियों के प्रति जताई नाराजगी, स्पष्टीकरण की मांग

सदस्य मधुरिमा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला डॉक्टर के पदस्थापन की मांग की.

– बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक में आशा बहाली प्रक्रिया का मांगा गया दस्तावेज असरगंज ———————— प्रखंड के दुग्ध उत्पादन केंद्र में सोमवार को कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक प्रह्लाद कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विद्युत, पीएचइडी, कृषि एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की गई और स्पष्टीकरण की मांग की गई. मौके पर प्रखंड प्रमुख राजेश कुमार, बीडीओ तान्या, राजस्व अधिकारी फैसल खान, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ऋषि कपूर, प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कुमार अमन, उपाध्यक्ष कृष्णानंद सिंह मौजूद थे. बैठक में आशा कार्यकर्ता की बहाली के संबंध में पूरी रिक्तियां, रजिस्टर की छायाप्रति, पूरी प्रक्रिया की वीडियो क्लिप उपलब्ध कराने को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी परवेज अख्तर को निर्देशित किया गया. सदस्य मधुरिमा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला डॉक्टर के पदस्थापन की मांग की. वहीं मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी को मासूमगंज के समीप तरबन्ना पोखर में छठ घाट निर्माण का सुझाव दिया गया. जबकि सीडीपीओ कार्यालय द्वारा सेविका से अवैध राशि की वसूली पर चर्चा की गई. सदस्य मनोहर प्रसाद साह ने राजस्व महाअभियान के संबंध में जानकारी मांगी. जिसमें बताया गया कि प्रतिबंधित खाते की जमीन में जमीन का खाता, खेसरा एवं रकवा में सुधार होगा. लेकिन नामांतरण, उत्तराधिकारी एवं बटवारा का कार्य नहीं होगा. मौके पर विनोद कुमार ठाकुर, चंदन कुमार, इंदु देवी, उदय पासवान, स्वच्छता समन्वयक प्रतिमा कुमारी, कार्यपालक सहायक राजीव कुमार, राजेश कुमार, आवास सहायक जय कृष्ण कुमार, एलएसबीए के अभिषेक चटर्जी सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel