जमालपुर. मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता के आदेश पर जमालपुर के रेल क्षेत्र में 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता पखवारा मनाया जा रहा है. इसके तहत शुक्रवार को पूर्व रेलवे डीजल शेड जमालपुर के सीनियर डिवीजनल मेकेनिकल इंजीनियर कृष्ण कुमार दास, सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता प्रहलाद कुमार तथा स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर डीजल राकेश कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में शामिल अधिकारियों एवं रेलकर्मियों ने डीजल शेड से कब्रगाह डीएसपी कोठी, ईस्ट कॉलोनी थाना, हरी सभा चौक होते हुए गोल्फ मैदान, टीए कैंप तक गये और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया. सीनियर डीएमई ने बताया कि रैली का उद्देश्य रेलवे कर्मचारियों में स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं सामूहिक जिम्मेवारी के प्रति जागरूकता फैलाना है. रैली में लगभग 150 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया. जिसमें डीजल शेड के अधिकारी, पर्यवेक्षक, कर्मचारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. रैली में वरीय अनुभाग अभियंता एके मुकेश, विनय कुमार सिंह, हरेंद्र कुमार, प्रभास कुमार, रविंद्र चौधरी, सुनील कुमार शर्मा, आलोक कुमार, सौरभ कुमार, मनोज कुमार सिंह, गुलशन कुमार, धीरज कुमार, मनीष कुमार और मनोज कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

