मुंगेर. रविंद्र प्रसाद सिंह मुंगेर जिला फुटबॉल लीग मैच में गुरुवार को शीतलपुर मैदान में जहां मुंगेर टाउन क्लब व आशीर्वाद एकेडमी का मैच गोल रहित बराबरी पर खत्म हुआ. वहीं हवाई अड्डा मैदान नौलक्खा में चक दे फुटबॉल एकेडमी बी टीम को शंकर स्पोर्टिंग क्लब धरहरा बी टीम ने 2-1 गोल से पराजित कर दिया. शीतलपुर मैदान में मुंगेर टाउन क्लब का मुकाबला आशीर्वाद एकेडमी से हुआ. दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. जबकि दोनों टीमों के गोलकीपर ने एक दूसरे के प्रहार का अच्छे से बचाव किया. इसके कारण मैच काफी संघर्षपूर्ण और रोमांचक हो गया. खेल के अंतिम क्षण तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी और मैच गोलरहित बराबरी पर खत्म हुआ. मुंगेर टाउन क्लब टीम के मो दानिश व आशीर्वाद एकेडमी के सुजल कुमार को बेस्ट इलेवन खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया. निर्णायक मंडली में संतोष कुमार, रामरक्षा यादव, अजय कुमार व मो सलाम शामिल थे. इधर हवाई अड्डा मैदान नौलक्खा में चक दे फुटबॉल एकेडमी बी टीम और शंकर स्पोर्टिंग क्लब धरहरा बी टीम के साथ खेला गया मैच भी काफी रोमांचक रहा. खेल के 17 वें मिनट में चक दे की तरफ से पहला गोल किया गया. जबकि खेल के 29 वें मिनट में धरहरा के सूरज कुमार ने गोल कर टीम को बराबरी पर ला दिया. खेल के 45 वें मिनट में धरहा के खिलाड़ी ने गोल कर टीम को 2-1 से बढ़त दिला दी और अंतिम तक यहीं स्कोर रहा. निर्णायक मंडली में आशीष कुमार, मनीष कुमार, शुभम कुमार व सुनील शर्मा शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

