विभिन्न मांगों के समर्थन में रेल कर्मियों ने डीजल शेड में की गेट मीटिंग
जमालपुर. ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन ओपन लाइन ब्रांच जमालपुर की ओर से शुक्रवार को डीजल शेड जमालपुर में गेट मीटिंग की गयी. इसके उपरांत ब्रांच के नेताओं ने प्रदर्शन किया. अध्यक्षता शाखा उपाध्यक्ष राजेश कुमार ने की, जबकि संचालन शाखा सचिव शिवदयाल मंडल ने किया.गेट मीटिंग में सर्वप्रथम 19 सितंबर 1968 को ऐतिहासिक केंद्रीय कर्मचारियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शहीद हुए नौ कर्मवीर कर्मचारियों को श्रद्धांजलि दी गयी. उपाध्यक्ष ने कहा कि इस हड़ताल में सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ 48 हजार केंद्रीय कर्मियों को बर्खास्तगी का नोटिस दिया गया था और चार हजार रेल कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया, जबकि सात हजार कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था एवं आठ हजार कर्मचारियों के खिलाफ विभिन्न अदालत में मुकदमे दायर किए गए थे. इस हड़ताल का मुख्य उद्देश्य तीसरे वेतन आयोग का गठन करना था. उन्होंने कहा कि फिलहाल आठवां वेतन आयोग का गठन एवं 1 जनवरी 2026 से उसे लागू करने की मांग की जा रही है. इसके साथ ही उत्पादकता आधारित बोनस की सीलिंग बढ़ाकर 18 हजार रुपये करने एवं दुर्गा पूजा से पहले बोनस का भुगतान करने, रनिंग कर्मचारियों के माइलेज दर में 25 फीसद की बढ़ोतरी और रिक्त पदों को यथाशीघ्र भरने, ट्रैकमैन पर थोपे गए 18 से 20 किलोमीटर पेट्रोलिंग एवं छह से आठ किलोमीटर तक अकेले की जाने वाली ड्यूटी कानून को हटाया जाना चाहिए. मौके पर सत्यजीत कुमार, सुबोध कुमार, चंदन कुमार, नवल किशोर भारती, सुमन, अजय ठाकुर, नागेश्वर मरांडी, सुजीत कुमार, किरण कुमारी, आरती देवी, मधुलता देवी और निशिकांत भारती मुख्य रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

