जमालपुर. हम सेकुलर द्वारा रविवार को पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी की 18 वीं पुण्यतिथि जमालपुर में राष्ट्रीय सचिव निलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मनाया गया. उन्होंने दशरथ मांझी द्वारा किए गए कार्यों को रेखांकित किया. साथ ही कहा कि अपने मेहनत और लगन के बल पर जो लकीर उन्होंने आम जनमानस के लिए खींची है. वह लकीर देश व समाज के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है. ऐसे महान पुरुष को हमारे नेता जीतन राम मांझी एवं संतोष मांझी आदर्श मानकर अपने राजनीतिक जीवन में आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं. इस दौरान उपस्थित नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एक मत से दशरथ मांझी को भारत रत्न देने की पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से मांग की. मौके पर राजमंगल शर्मा, विजय नारायण सिंह, दिलीप कुमार, अमित कुमार दास, संजीव कुमार, पवन कुमार, ललन कुमार, सुधीर, जीवन, शबनम मांझी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

