7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

असरगंज प्रखंड के पनसाय में बनेगा पांच एकड़ जमीन में डिग्री कॉलेज : जिलाधिकारी

जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंगेर जिले के लिए जिन 12 बड़ी योजनाओं का घोषणा किया था

मुंगेर. जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंगेर जिले के लिए जिन 12 बड़ी योजनाओं का घोषणा किया था, जिसको बिहार केबिनेट से स्वीकृति मिल चुकी है. इन योजनाओं पर 2400 करोड़ रुपये खर्च आयेगा. अगले दो सालों में यह सभी योजनाएं पूर्ण हो जायेगी और मुंगेर के विकास को एक नयी रफ्तार मिलेगी. ये बातें गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभागार में पत्रकारों से बात करते हुए कही. जिलाधिकारी ने कहा कि सीएम ने असरगंज प्रखंड में डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा की थी, जिसे स्वीकृति मिल चुकी है. असरगंज प्रखंड मुख्यालय एवं नगर पंचायत से एक किलोमीटर दूर असरगंज-सजुआ मुख्य मार्ग के पनसाय में डिग्री कॉलेज के लिए पांच एकड़ 52 डिसमिल जमीन भूअर्जन किया जायेगा, जिसको लेकर शिक्षा विभाग को कार्रवाई के लिए लिखा गया है. डिग्री कॉलेज के निर्माण पर 12 करोड़ रुपये खर्च आयेगा. डीएम ने कहा कि डिग्री कॉलेज खुलने से यहां के छात्र-छात्राओं को डिग्री की पढ़ाई के लिए दूर नहीं जाना होगा. उन्होंने कहा कि बाढ़ अवधि में गंगा नदी के अधिशेष जल को बदुआ तथा खड़गपुर जलाशय में पहुंचाया जायेगा. जिसकी प्राक्कलित राशि एक 1 हजारा करोड़ 866 करोड़ 11 लाख की प्रशासनिक एवं व्यय की स्वीकृति केबिनेट से मिल गयी है. डीएम ने बताया कि सुल्तानगंज गंगा घाट से बाढ़ के दिनों में बाढ़ का पानी लिफ्ट कर बदुआ व खड़गपुर जलाशय में पहुंचाया जायेगा. इससे जहां सिंचाई में किसानों को मदद मिलेगी, वहीं पेयजल की समस्या भी दूर होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel