मुंगेर. मुंगेर-जमालपुर रेल खंड के सफियासराय रेलवे गुमटी के समीप शनिवार को रेलवे पटरी किनारे एक युवक का शव मिला. जिसकी पहचान बरियारपुर थाना क्षेत्र के पड़िया गांव निवासी 26 वर्षीय धीरज कुमार के रूप में हुआ. सूचना पर सफियासराय थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि शनिवार की सुबह करीब 5 बजे मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने सफियासराय रेलवे गुमटी के समीप एक शव गिरा पड़ा था. नजदीक जाकर लोगों ने देखा तो वह मृत था. इसके बाद किसी ने इसकी सूचना सफियासराय थाना पुलिस को दी. पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां पर शव की पहचान बरियारपुर थाना क्षेत्र के पड़िया निवासी स्व. गरीब यादव के 26 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार के रूप में हुआ. जो ई-रिक्शा चलाता था. सूचना मिलने पर पड़िया गांव से उसके परिजन पहुंचे. मृतक के बड़े भाई नीरज यादव ने बताया कि मृतक की पत्नी व एक पुत्री दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करती है.
कहते हैं थानाध्यक्ष
सफियासराय थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 5 बजे लोगों की सूचना पर पुलिस ने रेलवे गुमटी के समीप एक युवक का शव बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. अभी तक परिजनों ने इस संबंध में लिखित शिकायत नहीं किया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है