जमालपुर. स्थानीय बारोबारी तल्ला बंगाली दुर्गा स्थान परिसर में शुक्रवार की देर संध्या बंगाली बारोबारी समिति के तत्वावधान में विश्व कवि रवींद्र नाथ टैगोर की 164वीं जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के सचिव आलोक बॉस ने की. संचालन मौसमी जोश ने किया. दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन गौरांग पाठशाला के सेवानिवृत प्राचार्य अजय दत्त ने किया. आरंभ में महिलाओं ने गुरु रविंद्र नाथ टैगोर द्वारा रचित रविंद्र संगीत की प्रस्तुति की. जिसमें तोमार डाक सुने जदी कियो ना आसे तवी एकला चलो रे की प्रस्तुति पर लोगों ने जमकर तालियां बजाई. इसके बाद रविंद्र संगीत की कई अन्य प्रस्तुति की गई. इसके बाद सोनार चिड़िया नामक नाटक का मंचन किया गया. कलाकारों में मानोगियां, आराध्या, नव्या, अनामिका, अदिति, अस्मिता, रिद्धि, सिद्धि, खुशबू, सोनाक्षी, तन्वी, आशीष, पूनम, सुहानी, रोशनी, प्रिया, मीठी, अमित, देवांशु मुख्य रूप से शामिल थे. कार्यक्रम के संचालन में माणिक सरकार, परितोष चौधरी, प्रह्लाद घोष, हीरक ज्योति सेन, देवदास चटर्जी और अमिताभ दास का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

