मुंगेर. जिले के विभिन्न स्थानों पर रविवार को भक्ति-भाव के साथ बिहुला-विषहरी की पूजा-अर्चना की गयी. वैसे तो शनिवार से ही माता विषहरी की प्राण-प्रतिष्ठा के उपरांत मंदिरों में माता विषहरी के दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी, लेकिन रविवार को विभिन्न मंदिरों व पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. जहां श्रद्धालुओं ने माता विषहरी का दर्शन कर मन्नतें मांगी. देर शाम तक शहर के मनसरी तल्ले, बड़ी बाजार, घोषीटोला, गुलजार पोखर, माधोपुर, रायसर, लालदरवाजा सहित विभिन्न स्थानों पर बिहुला-विषहरी पूजा समिति द्वारा आयोजित मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. रविवार की देर रात पूरे विधि-विधान के साथ बिहुला तथा लखेंद्र का विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया गया. महिलाओं द्वारा माता विषहरी को डलिया चढ़ाया जायेगा. इधर शाम होते ही मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी. लोगों ने परिवार के साथ मेले में जहां प्रतिमाओं का दर्शन कर काफी उत्साहित हुये. वहीं प्रतिमाओं के मध्याम से प्रस्तुत की गयी झांकियां देख काफी रोमांचित हो रहे थे. मेले में बड़े-बच्चे, महिला व पुरूषों ने जमकर झूले सहित अन्य मनोरंजन के साधनों का आनंद लिया. वहीं लोगों ने मेले में लगे स्टॉलों पर चाट, छोले, गोलगप्पे सहित अन्य फास्टफूड का जमकर लुफ्त उठाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

