मुंगेर. नगर के प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल परिसर में शनिवार की देर रात अपराधियों ने गोलीबारी की. लगभग रात एक बजे अपराधियों ने अस्पताल की छत से फायरिंग की, जिससे अफरा-तफरी मच गयी. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस मौके पर पहुंची और एक पिलेट बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी.
छत से चली गोली, सफाईकर्मी बाल-बाल बचे
सूत्रों के अनुसार, अपराधियों ने भाव्या कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की छत से फायरिंग की. नीचे सोए तीन सफाईकर्मी गोलीबारी में बाल-बाल बचे. छत पर बने छेद से यह स्पष्ट है कि गोली ऊपर से चली थी. पुलिस का कहना है कि अपराधियों की मंशा गिरफ्तारी के बाद ही पता चलेगी.
सुरक्षा गार्ड ने दी सूचना, पुलिस ने बरामद किया पिलेट
गोलीबारी की आवाज सुनकर अस्पताल के सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचे और प्रबंधन को जानकारी दी. इसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना मिली. पुलिस ने मौके से एक पिलेट जब्त कर जांच शुरू कर दी है.
पहले भी हो चुकी चोरी, प्राथमिकी नही
प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल में पहले भी चोरी की घटनाएं हुई हैं. चोरों ने एसी वायर, बिजली तार और अन्य सामान चोरी कर लिया था, लेकिन प्रबंधन ने उस समय शिकायत दर्ज नहीं करायी थी. अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या अस्पताल प्रशासन इस गोलीबारी की प्राथमिकी दर्ज करायेगा.
पुलिस जांच में जुटी, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस रात में ही पहुंची और पिलेट बरामद किया. अस्पताल प्रबंधन की तरफ से अब तक लिखित शिकायत नहीं आई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थल पर गोलीबारी होना गंभीर चिंता का विषय है और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

