शिक्षक के 12 तथा शिक्षकेतर कर्मियों के 6 सीनेट उम्मीदवारों के भाग्य का आज होगा फैसला
प्रतिनिधि, मुंगेरमुंगेर विश्वविद्यालय के पहले सीनेट चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय मुख्यालय में गुरुवार को मतगणना होगी. इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से कुल 23 अधिकारियों व कर्मचारियों को मतगणना कार्य में लगाया गया है. वहीं मतगणना के बाद गुरुवार को शिक्षक सीनेट के 12 तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों के 6 सीनेट प्रतिनिधि उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा.
बता दें कि 11 अगस्त को 17 अंगीभूत कॉलेजों के लिए शिक्षकेतर कर्मचारी सीनेट प्रतिनिधि को लेकर मतदान हो चुका है. इसमें 97.7 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं 13 अगस्त बुधवार को शिक्षक सीनेट प्रतिनिधि के लिए भी मतदान संपन्न हो चुकी है. इसके बाद अब गुरुवार को विश्वविद्यालय में पूर्वाह्न 11 बजे से मतगणना होगी. इसमें दोनों मतगणना के लिए एक टेबल लगाया जायेगा, जबकि मतगणना कार्य के लिये कुल 23 अधिकारी व कर्मचारी लगाये गये हैं. इसमें 14 अधिकारी व 9 कर्मचारी हैं. वहीं मतगणना कार्य संपन्न होने के बाद चुनाव परिणाम की घोषणा भी गुरुवार को ही की जायेगी. इधर मतगणना केंद्र के अंदर केवल मतगणना कार्य से जुड़े अधिकारियों व कर्मियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी.13 पदों के लिए 29 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला
बता दें कि एमयू के शिक्षक एवं सीनेट प्रतिनिधि पद के लिए 13 पदों पर मैदान में खड़े 29 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला गुरुवार को होगा. इसमें मतगणना के बाद 17 अंगीभूत कॉलेज के लिए शिक्षक सीनेट के 9, 11 संबद्ध कॉलेज के 3 तथा 17 अंगीभूत कॉलेज के लिए शिक्षकेतर कर्मचारी सीनेट के एक पद का फैसला होगा.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

