मुंगेर. कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को मुंगेर के आरडी एंड डीजे कॉलेज में मतगणना संपन्न हो गयी है. जिसमें केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के साथ ही बीसैफ व जिला पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी, जबकि मतगणना केंद्र वाले मार्ग पर भारी सुरक्षा का इंतजाम किया गया था. कॉलेज रोड में अंबे चौक से आगे सिर्फ पासधारियों को ही प्रवेश दिया जा रहा था. इधर, शहर से लेकर गांव तक पुलिस लगातार थाना वाहन व मोटर साइकिल से गश्त लगाती रही. मतगणना केंद्र आरडी एंड डीजे कॉलेज में जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. वहीं दूसरी ओर मतगणना केंद्र के आस-पास मजबूत सुरक्षा व्यवस्था किया गया था. मतगणना केंद्र के मुख्य द्वार पर भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे. पासधारी को ही पूरी जांच के बाद अंदर जाने की अनुमति दी जा रही थी. सभी को डोर मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना पड़ा. हैंड मेटल डिटेक्टर से भी पुलिसकर्मी जांच कर रहे थे. प्रवेश द्वार पर डीएसपी स्तर के पदाधिकारी व दंडाधिकारी भी मौजूद थे. अंबे चौक से लेकर पांच नंबर गुमटी तीनबटिया तक हर प्रकार के वाहनों के प्रवेश के रोक दिया गया था. एसपी सैयद इमरान मसूद खुद लगातार सुरक्षा का जायजा लेते रहे. मतगणना में वज्रगृह व मतगणना हॉल जाने के रास्ते, मतगणना परिसर के प्रवेश द्वार, मतगणना परिसर के आस-पास समुचित सुरक्षा व्यवस्था की गयी है, जबकि शहर में बनाये गये सभी ड्रॉप गेट के समीप पुलिसबलों की तैनाती थी. इधर, क्यूआरटी व मोबाइल टीम मोटर साइकिल से लगातार सायरन बजाते हुए शहर में गश्त लगा रही थी, जबकि शहर से लेकर गांव तक पुलिस वाहन व मोटर साइकिल से पुलिसकर्मी गश्ती करते दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

