मुंगेर.
मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने सत्र 2025-28 एलएलबी सेमेस्टर-दो के लिये पहली मैरिट लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें कुल 170 विद्यार्थियों का चयन किया गया है. जिनके नामांकन के लिये काउंसलिंग 25 अगस्त से आरंभ होगी. जो विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान, लालदरवाजा में होगी. जिससे संबंधित सभी सूचनाएं विश्वविद्यालय द्वारा जारी कर दी गयी है. बता दें कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान में एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर 180 सीटों पर कुल 511 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. जिसमें विश्वविद्यालय द्वारा पहले मैरिट लिस्ट के लिये 170 विद्यार्थियों का चयन किया गया है. जिनकी नामांकन प्रक्रिया 25 अगस्त से आरंभ होगी. जो 30 अगस्त तक चलेगी. इसमें पहले मैरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों का पहले काउंसलिंग संबंधित कॉलेज में होगा. पहले मैरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थी विश्वविद्यालय द्वारा जारी काउंसलिंग तिथि के अनुसार मूल प्रमाण पत्र, उनकी तीन कॉपी छायाप्रतियां, आधार कार्ड व तीन पासपोर्ट साइज फोटो के अतिरिक्त निर्धारित शुल्क के साथ काउंसलिंग में शामिल होंगे. काउंसलिंग के उपरांत विद्यार्थियों को तत्काल शुल्क जमा कर नामांकन लेना होगा. पहले मैरिट लिस्ट के लिये नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा दूसरी मैरिट लिस्ट जारी की जायेगी. जिससे संबंधित सूचना ससमय जारी कर दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

