मुंगेर. प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार ने बुधवार को मुंगेर जिले में विभिन्न विभागों के चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की व अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिले में जितने भी विकास की योजनाएं चल रही है, उसमें गुणवत्ता और पारदर्शिता का विशेष ख्याल रखते हुए समय पर पूरा करायें. मौके पर जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर, नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित मुख्य रूप से मौजूद थे. आयुक्त ने मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के दौरान घोषित सभी योजनाओं के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि लगभग सभी योजनाओं के कार्य की निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो गयी और कई में कार्य प्रारंभ भी हो चुका है. जिला मुख्यालय कि तीन महत्वपूर्ण सड़कें सहित योगाश्रम रिंग रोड, कष्टहरणी घाट, तेलडीहा मंदिर, चंडिका स्थान के सौंदर्यीकरण के कार्यों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूर्ण करायें. उन्होंने कहा कि पर्व त्यौहार का मौसम भी प्रारंभ होने वाला है, इसके मद्देनजर सड़कों के निर्माण कार्य को दुर्गा पूजा के पहले पूर्ण कर लें. आयुक्त ने जिलाधिकारी को शहर कि तीनों प्रमुख सड़कों का निरीक्षण कर गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने के निर्देश दिया. खड़गपुर झील के सौंदर्यकरण कार्य को अनुमंडल पदाधिकारी खड़गपुर को लगातार रिव्यू करने का निर्देश दिया. सिंहवाहिनी जलाशय योजना की समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि यह योजना भी सरकार कि अतिमहत्वपूर्ण योजना है, इसे भी जल्द पूरा कराये. उन्होंने नगर निगम मुंगेर एवं जमालपुर नगर परिषद क्षेत्रों में शत प्रतिशत घरों में पेयजल आपूर्ति का कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि कुछ घरों में कनेक्शन नहीं होने की सूचना पर टीम का गठन कर सर्वे कराया जा रहा है. विद्युत शवदाह गृह के जमीन अधिग्रहण के संबंध में आयुक्त ने अपर समाहर्ता को आवश्यक निर्देश दिये. औद्योगिक पार्क, खड़गपुर-तारापुर पथ निर्माण कार्य को भी आयुक्त ने शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने पंचायत सरकार भवन निर्माण की समीक्षा करते हुए कहा कि जहां निर्माण शुरू नहीं हुआ, जहां जमीन की समस्या है उस समस्या को अविलंब दूर करें. कल्याण विभाग द्वारा संचालित अंबेडकर तथा कर्पूरी छात्रावास के संचालन आदि का निरीक्षण करने और छात्रावास में संचालित पुस्तकालय में पुस्तकों कि उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

