12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

12 अगस्त को विद्युत उपभोक्ताओं से संवाद करेंगे सीएम, जिले के 40 स्थानों पर होगा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 अगस्त को विद्युत उपभोक्ताओं के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे, जिसकी तैयारी मुंगेर जिले में शुरू कर दिया गया है.

मुंगेर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 अगस्त को विद्युत उपभोक्ताओं के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे, जिसकी तैयारी मुंगेर जिले में शुरू कर दिया गया है. एक ओर जहां जिलाधिकारी ने इस संवाद कार्यक्रम को मनाने को लेकर स्थल चयन और वहां आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश जारी कर रखा है. वहीं विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता के नेतृत्व में स्थल का चयन का काम लगभग पूरा कर लिया है.

कार्यक्रम में प्रोजेक्टर, स्मार्ट टीवी के जरिये उपभोक्ताओं के बीच मुख्यमंत्री का संवाद प्रसारित किया जायेगा. संवाद के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के चार स्थान और शहरी क्षेत्र के जिला मुख्यालय में एक स्थल पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. ग्रामीण क्षेत्रों में 500 एवं जिला मुख्यालय में एक हजार उपभोक्ताओं शामिल होना है. इस दौरान विधि व्यवस्था संसाधन और लाइव टेलीकास्ट को लेकर जिलाधिकारी द्वारा एक आदेश जारी किया गया है, जिसमें अधीक्षक अभियंता व विद्युत कार्यपालक अभियंता को संयुक्त रूप से स्थल चयन कर सूची एसडीओ को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही चयनित कार्यक्रम स्थल पर इंटरनेट, वाटर प्रूफ टेंट पंडाल, कुर्सी, पेयजल, संवाद के लिए प्रोजेक्टर, स्मार्ट टीवी, पब्लिक एंड्रेस सिस्टम, एफएक्यू का फैलेक्शन पोस्ट, पंपलेट की पर्याप्त प्रतियां की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आदेश दिया, जबकि समारोह स्थल पर जनप्रतिनिधियों को भाग लेने आमंत्रित करने के लिए विद्युत कार्यपालक अभियंता को पत्र निर्गत कर उनकी उपस्थित सुनिश्चित करने को कहा गया है.जिले में कुल 40 स्थानों पर उत्सवी माहौल में मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जायेगा. ग्रामीण क्षेत्र के 36 स्थानों का चयन किया गया है, जहां यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. जबकि शहर के चार स्थानों पर यह कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा. जिसकी तैयारी में पूरा विद्युत विभाग लगा हुआ है. इस कार्यक्रम के दौरान जहां सीएम उपभोक्ताओं से संवाद स्थापित कर 125 युनिट मुफ्त योजना पर बात करेंगे, वहीं उपभोक्ताओं के बीच इस योजना से संबंधित पंपलेट का वितरण किया जायेगा.

दिवाकर लाल, अधीक्षण अभियंता, विद्युत विभाग, मुंगेरB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel