14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामपुर रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में नहीं हो रही साफ-सफाई

रामपुर रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में नहीं हो रही साफ-सफाई

जमालपुर. वैसे तो रामपुर रेलवे कॉलोनी में साफ-सफाई के लिए ठेकेदार को नियुक्त किया गया है, ताकि कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाले रेलकर्मी और उनके परिजनों को स्वच्छ रेलवे क्वार्टर परिसर मिल सके, लेकिन साफ-सफाई अनियमित रूप से होने के कारण यहां कचरों का अंबार लग गया है. जिसके दुर्गंध से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. कई रेल कर्मी के परिजनों ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि रामपुर रेलवे कॉलोनी में साफ-सफाई के साथ ही डोर-टू-डोर कूड़ा उठाव की सुविधा भी दी गई है, परंतु सफाई कर्मी नियमित रूप से सफाई का काम नहीं करते हैं. जिसके कारण जगह-जगह कूड़ा का अंबार बना हुआ है. रेल कर्मियों के परिजन ने बताया कि अनियमित रूप से साफ-सफाई होने के कारण रेलवे क्वार्टर के समीप ही कई स्थानों पर कूड़े का ढ़ेर लगा है. बारिश के मौसम में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं और सर्दी गर्मी के कारण स्वास्थ्य की समस्या बनी हुई है. उसमें भी बारिश के कारण अब कूड़े के ढ़ेर से दुर्गंध उठने लगा है. जिससे यहां सांस लेना तक मुश्किल हो गया है. उसमें भी अब इन कचरों के कारण बीमारी फैलने की आंशका बन गयी है. परिजनों ने बताया कि यदि वे लोग खुलकर समस्या का विरोध करेंगे तो रेलकर्मी के विरुद्ध कार्रवाई हो सकती है, इसलिए वह लोग खुलकर सामने नहीं आते हैं. स्थानीय वार्ड पार्षद मुकेश शर्मा ने बताया कि रामपुर रेलवे कॉलोनी के क्वार्टर संख्या 490 एवं 491 के सामने कूड़े का ढ़ेर लगा है. जिसके कारण न केवल कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाले लोग परेशान है, बल्कि इस रास्ते से आने-जाने वालों को भी परेशानी होती है. अधिक जानकरी के लिए अधिकारी से बात करने का प्रयास विफल रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel