मुंगेर.
जिला स्वास्थ्य समिति की दो सदस्यीय टीम ने मंगलवार को जमालपुर प्रखंड के तीन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का औचक निरीक्षण किया. जिसमें दो सेंटर बंद मिला. टीम में शामिल दोनों सदस्यों ने बंद सेंटर के सीएचओ व एएनएम को स्पष्टीकरण की अनुशंसा सिविल सजर्न से की है. बताया जाता है कि जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी सुजीत कुमार और डिस्ट्रिक्ट एमएनई द्वारा मंगलवार की दोपहर में निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर रामनगर मोर्चा तथा भगतचौकी एचडब्लयूसी बंद मिला. जबकि अपराह्न 3.30 बजे एचडब्ल्यूसी बाग नौलखा खुला पाया गया. डीपीसी सुजीत कुमार ने बताया कि सुबह 9 से शाम 5 बजे तक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर संचालित होना है. परंतु रामनगर मोर्चा और भगतचौकी एचडब्ल्यूसी मंगलवार को अपराह्न 2 बजे के बाद बंद पाया गया. जहां के सीएचओ और एएनएम से स्पष्टीकरण की अनुशंसा सिविल सर्जन से किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है