मुंगेर. मुफस्सिल थाना पुलिस ने रविश हत्याकांड के मुख्य आरोपित छोटू मंडल को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. उसने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मनियाचक गांव से एक किशोर को हिरासत में लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार छोटू को जेल भेज दिया है, जबकि किशोर को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि 21 अप्रैल 2025 की रात महेशपुर सिल्हा गांव में अपराधियों ने मनियारचक सिल्हा निवासी रविश पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक की पत्नी के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. जिसमें छोटू मंडल पर गोलीबारी का आरोप लगाते हुए 10 लोगों को नामजद किया गया था. पुलिस इस हत्याकांड में कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. छोटू मंडल अन्य आरोपियों के साथ फरार चल रहा था. सूचना मिली थी कि मुख्य आरोपित मनियारचक सिल्हा निवासी छोटू मंडल गिरफ्तारी के डर से दिल्ली के राखी मार्केट थाना क्षेत्र के मोतीनगर में छिपा हुआ है. एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम दिल्ली पहुंची और वहां की पुलिस के सहयोग से छोटू मंडल को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार छोटू मंडल ने रविश हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. इस बीच गिरफ्तार छोटू के बयान पर पुलिस ने एक किशोर अपराधी को भी गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि छोटू मंडल के खिलाफ मुफस्सिल थाने में पहले से कई मामले दर्ज हैं. वह जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

