14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राधा-कृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता में बच्चों ने किया मंत्रमुग्ध

राधा-कृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता में बच्चों ने किया मंत्रमुग्ध

मुंगेर. जन्माष्टमी के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर, मुंगेर के प्राथमिक संभाग में मंगलवार को राधा-कृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें वर्ग अरुण से वर्ग दो तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चे श्री कृष्ण की बाल-लीलाओं से परिचित होते हैं और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी मिलता है. प्राथमिक संभाग की प्रभारी प्रधानाचार्य सुजीता कुमारी ने बताया कि राधा-कृष्ण बाल रूप प्रतियोगिता में बच्चों ने काफी उत्साह के साथ भाग लिया. इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों में आत्मविश्वास, ईश्वर के प्रति समर्पण, प्रेम और विश्वास की भावना जागृत होती है. इससे पहले प्रधानाचार्य ने छात्रों के राधा-कृष्ण के बाल रूप की आरती उतारी. जिसके बाद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए चयनित छात्रों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर आचार्य अविनाश कुमार, संजीव कुमार सिन्हा, उज्ज्वल कुमार, गौरव कुमार, राजीव कुमार, पंकज पुष्प, कुमार गौरव, मनीष कुमार, अनिल कुमार, मुन्ना भारती, आचार्या कुमारी कृति, आरती, शिवांगी सिन्हा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel