जमालपुर. सरस्वती विद्या मंदिर, दौलतपुर में शुक्रवार को वर्ग चार से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के बीच अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता और बौद्धिक क्षमता का परिचय देते हुए भारतीय संस्कृति, सामाजिक मुद्दों एवं समसामयिक विषयों पर शानदार प्रदर्शन किया. इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य छठू साहू ने किया. प्रधानाचार्य ने कहा कि निबंध लेखन केवल शब्दों का खेल नहीं, बल्कि विचारों की उड़ान भी है. कक्षा चार और पांच के प्रतिभागियों के लिए महाकुंभ का आंखों देखा या कानों सुना रोमांचक वर्णन, कक्षा छह से आठ तक के प्रतिभागियों के लिए महाकुंभ का पौराणिक एवं सांस्कृतिक महत्व तथा कक्षा नौ और 10वीं के छात्र-छात्राओं के लिए महाकुंभ के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन तथा कक्षा 11वीं व 12वीं के प्रतिभागियों के लिए महाकुंभ राष्ट्रीय एकता का प्रतीक पर्व विषय पर निबंध लिखने को कहा गया. उप प्रधानाचार्य संतोष कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजन शिक्षा को जीवंत बनाते हैं. विद्या मंदिर न केवल किताबी ज्ञान देती है, बल्कि जीवन के मूल्यों को भी सिखाती है. इस प्रतियोगिता ने यह साबित कर दिया है कि यह केवल पढ़ाई का केंद्र नहीं, बल्कि रचनात्मक का गढ़ है. मौके पर समिति के अध्यक्ष डॉ बच्चन, सचिव चंद्रशेखर खेतान, कोषाध्यक्ष सुधीर सिंह एवं अन्य समिति सदस्यों ने इस आयोजन की प्रशंसा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

