मामले की जांच में जुटी पुलिस, पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी है परिजनों की निगाहें
हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना क्षेत्र के कौड़िया पंचायत के खीरीडीह गांव में शनिवार को घर से गायब करीमन यादव के चार वर्षीय पुत्र सुशांत की घर के समीप शौचालय की टंकी से रविवार की सुबह शव बरामद किया गया था. जिसका दाह संस्कार परिजनों ने रविवार की देर शाम किया. हालांकि परिजन मासूम की हत्या की बात कह रहे हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं. परिजनों का मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट हो पाएगा कि मासूम सुशांत की मौत का असली वजह क्या है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए परिजन एवं ग्रामीण सोमवार को खड़गपुर थाना गये, लेकिन रिपोर्ट नहीं आने पर परिजनों को बैरंग वापस लौटना पड़ा. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि शौचालय की टंकी से मासूम का शव बरामद होने के बाद प्रभारी एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह, थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा, एसआई कुंदन कुमार ने परिजन और ग्रामीणों से इसकी जानकारी ली और डॉग स्क्वायड की मदद से साक्ष्य तक पहुंचने की कोशिश की. लेकिन पुलिस को अबतक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. अब सिर्फ पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है. जिसके बाद स्थिति स्पष्ट हो पायेगा कि मासूम के मौत कैसे हुई. वैसे परिजनों के घर मातम पसरा है और गांव में सन्नाटा छाया हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है