असरगंज. असरगंज थाना क्षेत्र के चोरगांव पंचायत अंतर्गत ढोल पहाड़ी गांव के समीप बेलहरनी नदी के केनाल में रविवार को डूबने से चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. बच्चे की मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजवाय. बताया गया कि चोरगांव निवासी दुर्योधन मंडल का चार वर्षीय पुत्र निखिल कुमार अपने दादा के साथ बेलहरनी नदी के पास खेल रहा था. खेलने के दौरान वह कैनाल में गिर गया. गहरे पानी में जाने से डूबकर उसकी मौत हो गयी. दादा के शोर मचाने पर स्थानीय लोग वहां पहुंचे. बच्चे की तलाश आरंभ की. साथ ही इसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को दी. जिसके बाद सूचना पर अंचल अधिकारी उमेश शर्मा, असरगंज थाना पुलिस के साथ पहुंचे. इस बीच स्थानीय लोगों द्वारा काफी तलाश के बाद निखिल के शव को कैनाल से बाहर निकाला गया. जिसके बाद पुलिस द्वारा निखिल के शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. इधर निखिल की मौत के बाद उसके परिजनों में हाहाकार मच गया. बताया गया कि निखिल के पिता वर्तमान में अहमदाबाद में मजदूरी करते हैं. अंचल अधिकारी ने बताया कि बच्चे के परिवार को उचित मुआवजा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

